United Forum of Bank Unions Nationwide Strike 2025: देशभर के बैंकिंग ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है।बता दें आगामी 24 और 25 मार्च 2025 को प्रस्तावित बैंक हड़ताल अब स्थगित कर दी है। यह निर्णय United Forum of Bank Unions और भारतीय बैंक संगठन की शांति वार्ता के बाद लिया गया है। अर्थात जो हड़ताल 24 और 25 मार्च को होने वाली थी उसे अब टाल दिया गया है।
जानकारी से अनभिज्ञ पाठकों के लिए बता दें United Forum of Bank Unions ने 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया था। यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन भारत के 9 प्रमुख बैंक यूनियनों का संयुक्त मंच है। इस संगठन ने भारत भर में 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल घोषित की थी। ऐसे में 22 मार्च शनिवार ,23 मार्च रविवार, 24 सोमवार और 25 मंगलवार लगातार चार दिनों तक बैंक के काम को ठप्प करने की योजना तैयार की गई थी जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी बड़ा नुकसान होने वाला था। परंतु भारतीय बैंक संघ और वित्त मंत्रालय ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के साथ चर्चा कर इस हड़ताल को फिलहाल स्थगित करवा दिया है।
क्यो की की जा रही थी यह हड़ताल?
United Forum of Bank Unions में देशभर की सभी बैंकों में सप्ताह में पांच कार्य दिवस की व्यवस्था लागू करने की मांग की थी।
वही उनकी यह भी मांग थी कि भारत के सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती नहीं की जा रही है।
इसके अलावा काफी लंबे समय से अस्थायी रूप से नियुक्त किए गए कर्मचारियों का नियमितीकरण भी नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से 24 और 25 मार्च को हड़ताल की घोषणा की गई थी।
IPL 2025 के पहले मुकाबले ने आरसीबी ने केकेआर को धोया, कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी
हड़ताल स्थगित होने के कारण ?
लगातार चार दिनों तक बैंक सेवाएं प्रभावित होने के डर से इंडियन बैंक असोसिएशन और भारत के वित्त मंत्रालय ने United Forum of Bank Unions से सकारात्मक चर्चा कर यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन मुद्दों का हल निकाला जाएगा। ऐसे में फिलहाल हड़ताल को स्थगित करने के लिए निवेदन भी किया गया। कुल मिलाकर अब 24 और 25 मार्च को देशव्यापी बैंकिंग हड़ताल को रद्द कर दिया गया है और अब 24 और 25 मार्च को बैंक बंद नहीं रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
What is DSC? and How to Apply Digital Signature Certificate Online?
IPL 2025 Schedules: Opening Ceremony, Date, time, venue and Full list of matchs
ग्राहकों के लिए राहत की खबर
24 और 25 मार्च हड़ताल होने की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने वाली थी, क्योंकि 22 मार्च 14 शनिवार होने की वजह से बैंक बंद थे ।23 मार्च रविवार का अवकाश और ऐसे में 24 और 25 मार्च को बैंकिंग हड़ताल होने की वजह से लगातार चार दिनों तक ग्राहकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। परंतु आखिरकार वित्त मंत्रालय और इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन की सूझबूझ के चलते इस हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है और अब कहा जा रहा है कि जल्द ही United Forum of Bank Unions के साथ मिलकर उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और इनका एक स्थाई निर्णय लिया जाएगा।
कुल मिलाकर बैंक यूनियन और प्रबंधन के बीच हुए समझौते की वजह से अब 24 और 25 मार्च को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है।