Registration on the Char Dham Yatra portal: चार धाम यात्रा हेतु 20 मार्च से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू| सभी यात्रियों को को गुजरना पड़ेगा चिकित्सा परीक्षण से

Published On:
Registration on the Char Dham Yatra portal

Registration on the Char Dham Yatra portal: चार धाम यात्रा सनातन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण यात्रा मानी जाती है। हजारों साल से यह यात्रा भक्तों को अपनी और आकर्षित करती आई है। यह एक आध्यात्मिक यात्रा है जो उत्तराखंड में चार पवित्र तीर्थ स्थल यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन हेतु आयोजित की जाती है। हर वर्ष बढ़ती हुई भीड़ और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार द्वारा अब Char Dham Yatra में पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है।वर्ष 2025 के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया 20 मार्च 2025 से आरंभ हो चुकी है। ऐसे में सभी तीर्थ यात्री जो चार धाम यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं उनका चार धाम यात्रा हेतु पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

Registration on the Char Dham Yatra portal 2025

Char Dham Yatra के अंतर्गत यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया के दिन खुल रहे हैं।वही गंगोत्री की यात्रा भी 30 अप्रैल 2025 से आरंभ हो रही है। केदारनाथ धाम की यात्रा 2 मई 2025 से आरंभ हो रही है और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई 2025 से खुल रहे हैं। साथ ही में हेमकुंड साहिब के कपाट भी 25 मई 2025 तक खुल जाएंगे। ऐसे में इन सभी यात्राओं का लाभ लेने के लिए तीर्थ यात्रियों का चार धाम यात्रा पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह पंजीकरण केवल तीर्थयात्रियों के आधार कार्ड के माध्यम से ही संपन्न किया जा सकता है। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा पंजीकरण व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से संचालित की जा रही है।

जैसा कि हम सब जानते हैं वर्ष 2024 में पंजीकरण के बावजूद भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और असुविधा के चलते यात्रियों को कई कई दिनों तक लंबी लाइन में भी खड़ा रहना पड़ा था। रास्तों पर चक्का जाम और बिना खाने पीने की व्यवस्था की वजह से तीर्थ यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियां हुई थी। इस वर्ष सरकार ने इन सभी परेशानियों को दूर करने हेतु जरूरी कदम भी उठा लिए हैं। ऐसे में पिछले वर्ष केवल एक चेक पोस्ट की जगह इस बार दो स्थानों पर चेक पोस्ट तैयार किये जा रहे हैं ताकि यात्रियों के वाहनों की चेकिंग जल्द से जल्द कर उन्हें यात्रा के लिए रवाना किया जाए।

बात करें पंजीकरण संख्या की तो इस बार गुरुवार शाम 5:00 बजे से ही वह पोर्टल के माध्यम से लाखों की संख्या में पंजीकरण किए जा चुके हैं। शुक्रवार तक करीबन 2,15, 531 श्रद्धालुओं ने Char Dham Yatra के लिए पंजीकरण (Registration) पूरा कर लिया था। वही आने वाले दिनों में पंजीकरण की संख्या में वृद्धि के अनुमान लगाए जा रहे हैं जिसको देखते हुए उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड द्वारा अपेक्षित तैयारी भी कर ली जाएगी।

United Forum of Bank Unions Nationwide Strike 2025: 24 और 25 मार्च बैंक हड़ताल हुई रद्द | जाने क्यो की की जा रही थी यह हड़ताल? और रद्द होने का कारण

What is DSC? and How to Apply Digital Signature Certificate Online?

IPL 2025: कल धोनी और रोहित होंगे आमने-सामने, जानिए किसका होगा पलड़ा भारी

Registration Process for Char Dham Yatra

● Char Dham Yatra के लिए यदि आप ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उत्तराखंड पर्यटन पंजीकरण पोर्टल https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ या चार धाम ई पास पोर्टल पर जाना होगा।

CHAR DHAM YATRA REGISTRATION min
Registration on the Char Dham Yatra portal: चार धाम यात्रा हेतु 20 मार्च से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू| सभी यात्रियों को को गुजरना पड़ेगा चिकित्सा परीक्षण से 4

● इस पोर्टल पर सबसे पहले आपको नया खाता बनाना होगा।

● खाता बनाने के पश्चात आपको प्रत्येक तीर्थयात्री का विवरण भरते हुए पंजीकरण फार्म भरना होगा।

● इसके बाद आपको यात्रा पर जाने के लिए अपनी तिथियों का चयन करना होगा और विशिष्ट स्लॉट बुक करना होगा।

● तत्पश्चात आपको बुकिंग शुल्क का भुगतान करना होगा और अपनी ई पास डाउनलोड कर लेनी होगी।

संपूर्ण प्रक्रिया में ध्यान देने योग्य बात यह है कि सभी यात्रियों को चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पड़ता है। वहीं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को चिकित्सा हेतु डबल वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है।

nvcnagpur.net.in

Author

  • slide2

    Samay is a versatile author known for his insightful writing and thought-provoking perspectives. With a passion for storytelling, he crafts compelling narratives that resonate with readers across genres. His work often delves into themes of resilience, innovation, and human experience. Beyond writing, Anand enjoys exploring new cultures, engaging in meaningful conversations, and continuously seeking inspiration from the world around him.

    View all posts

Follow Us On

Leave a Comment