Online Study in Schools of Dehradun: 20 बेसिक स्कूलों में 1 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू | पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल किन कक्षा के बच्चों को मिलेगी यह सुविधा ?

Published On:
Online Study in Schools of Dehradun

Online Study in Schools of Dehradun: देहरादून जिला प्रशासन ने राज्य में शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने के लिए अब नए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन्हीं के अंतर्गत जिले के 20 बेसिक स्कूल में 1 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय को अमली जामा पहनाने के लिए देहरादून जिला प्रशासन में एड़ी चोटी के जोर लगाने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजी फाउंडेशन, ओपन मेंटर ट्रस्ट और तारा जोशी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन (MOU)पर हस्ताक्षर भी कर लिया गया है।

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल 6 वीं से 9 वीं के बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन कक्षा की सुविधा

जैसा कि हमने बताया देहरादून जिला प्रशासन द्वारा देहरादून के 20 बेसिक स्कूलों में 1 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। यह कक्षा 6वीं से 9 वीं तक के बच्चों के लिए आरंभ की गई है जहां बच्चों को गणित ,विज्ञान और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाए जाएंगे ताकि छठवीं से नौवीं के बच्चों को इन कठिन विषयों के बारे में सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके और बच्चे खेल-खेल में ही कठिन से कठिन विषयों की पूरी जानकारी हासिल कर लें।

बता दें इस संपूर्ण प्रयास के अंतर्गत ओपन मेंटर ट्रस्ट और तारा जोशी फाउंडेशन  मिलकर देहरादून के बच्चों को स्थानीय हिंदी भाषा में ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। जहां फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केवल कक्षा छठवीं से नौवीं के बच्चों को ही इंटरएक्टिव सिमुलेशन और गेमीफिकेशन के माध्यम से पढ़ने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि बच्चे वर्चुअल लैब और खेल-खेल में ही कठिन से कठिन विषयों को आसानी से समझ पाए। इस प्रक्रिया के अंतर्गत यह कोशिश की जाएगी कि जो बच्चे विजुअल देखते हैं और सिमुलेशन के माध्यम से कठिन और जटिल विषयों को आसानी से समझते हैं उन्हें उसी के आधार पर पढ़ाया जा सके।

 इन ऑनलाइन कक्षाओं में द्विपक्षीय कम्युनिकेशन की सुविधा रखी जाएगी ताकि बच्चे अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त कर सके। वहीं हर सप्ताह के अंत में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर टेस्ट गठित किया जाएगा ताकि हर सप्ताह बच्चों के प्रोग्रेस का आंकलन किया जा सके। इस संपूर्ण प्रक्रिया के सुगमता पूर्ण संचालन के लिए पहले शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षक इंटरएक्टिव सिमुलेशन और गेमीफिकेशन की प्रक्रिया समझ पाए और बच्चों को उसी के आधार पर पढ़ पाए।

Job offer of Rs 3 crore from NVIDIA: हैदराबाद के गुड़े साईं देवेश चौधरी को NVIDIA से मिला 3 करोड़ का जॉब ऑफर | जानिए इनके द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी

Nagar Nigam board meeting was constituted in Dehradun: हर पार्षद को विकास के लिए दिए जाएंगे 35 लाख रुपए | जानिए विकास के किन मुद्दों पर हुई चर्चा

खेल खेल में बच्चों की समस्या का किया जाएगा निदान

इस महत्वपूर्ण निर्णय के पश्चात देहरादून के सभी बेसिक स्कूलों में विद्या शक्ति के तहत ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु जरूरी उपकरण भी पहुँचाये जाएंगे ।विद्यालय में टीवी इंटरनेट और अन्य उपकरणों की उपलब्धि भी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को पर्याप्त धनराशि भी दी जाएगी ताकि विद्यालय भी अपने तरफ से जरूरी उपकरण खरीद सके और इंटरएक्टिव कक्षाओं का संचालन शुरू कर सके।

इस महत्वपूर्ण निर्णय से देहरादून के सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों पर कोई विपरीत असर भी नहीं होने दिया जाएगा अर्थात इंटरएक्टिव सिमुलेशन और गेमीफिकेशन के माध्यम से कक्षा छठवीं से नौवीं के बच्चों को पढ़ाया जाएगा जिससे गुणवत्ता पूर्वक स्टाफ की कमी होने के बावजूद भी बच्चे कठिन विषयों की पढ़ाई बेहतर तरीके से कर पाएंगे। वही इस पूरे कार्य की समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी। यह समीक्षा प्रोजेक्ट विद्या शक्ति के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी ताकि सभी स्कूलों में नियमित मॉनिटरिंग गतिविधि सुनिश्चित की जाए और बच्चों की प्रोग्रेस का आंकलन किया जा सके।

इस निर्णय के सुगमता पूर्वक संचालन हेतु सभी स्कूलों में 30 मई तक एलईडी स्क्रीन और इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं जिन विद्यालयों में टीवी उपलब्ध करा दिए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द इंटरनेट नेटवर्क की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ताकि जरूरी उपकरणों की कमी की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा ना आए। वही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि शिक्षकों को समय रहते ही इंटरएक्टिव सिमुलेशन और गेमीफिकेशन के लिए तैयार किया जा सके ताकि बेहतर तरीके से ट्रेन हो चुके शिक्षक कर बच्चों की पूरी तरह से मदद कर पाए।

Benefits of Starting Online Study in Schools of Dehradun

  •  देहरादून के 20 बेसिक स्कूलों में 1 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के इस निर्णय से बच्चों को गणित विज्ञान और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों की पढ़ाई आसान तरीके से करवाई जाएगी।
  •  इसी के साथ ही वह बच्चे जो वर्चुअल लैब और गेमीफिकेशन के माध्यम से जल्दी सीखते हैं उनके लिए यह प्रक्रिया काफी आसान होगी जो उन्हें दसवीं तक लगभग हर विषय का गहन ज्ञान उपलब्ध कराएगी।
  •  इस प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को पढ़ाए जाने पर बच्चों पर किसी प्रकार का दबाव भी नहीं आता और बच्चे खेल-खेल में सब कुछ सीख जाते हैं।
  •  वहीं इस संपूर्ण प्रक्रिया के अंतर्गत साप्ताहिक रूप से बच्चों की प्रोग्रेस भी जांचीजाएगी जहां बच्चों से बहुविकल्पीय टेस्ट भी लिए जाएंगे।
  • वहीं इस प्रक्रिया के अंतर्गत बच्चों को शंकाओं का समाधान प्राप्त करने के लिए अवसर भी दिया जाएगा ताकि बच्चे खुलकर अपनी बात सामने रख सके।

Registration on the Char Dham Yatra portal: चार धाम यात्रा हेतु 20 मार्च से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू| सभी यात्रियों को को गुजरना पड़ेगा चिकित्सा परीक्षण से

JOIN INDIAN NAVY: युवाओं का नौसेना में नौकरी करने का सपना पूरा होगा, नेवी ने निकाली बंपर भर्ती…जल्द करें आवदेन

निष्कर्ष

कुल मिलाकर देहरादून जिला प्रशासन द्वारा आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजी फाउंडेशन विद्या शक्ति के अंतर्गत वर्चुअल रियलिटी के उपयोग के साथ राज्य में बेसिक शिक्षा स्तर को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। जिसके चलते अब देहरादून जिला प्रशासन ने आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजी फाउंडेशन, ओपन मेंटर ट्रस्ट और तारा जोशी फाउंडेशन के साथ मेमोरेंडम का अंडरस्टैंडिंग साइन कर ली है और जल्द ही इस शिक्षा सुविधा को सभी स्कूलों में शुरू कर दिया जाएगा साथ ही सारे जरूरी उपकरणों की उपलब्धि भी सुनिश्चित कर दी जाएगी।

nvcnagpur.net.in

Author

  • slide2

    Samay is a versatile author known for his insightful writing and thought-provoking perspectives. With a passion for storytelling, he crafts compelling narratives that resonate with readers across genres. His work often delves into themes of resilience, innovation, and human experience. Beyond writing, Anand enjoys exploring new cultures, engaging in meaningful conversations, and continuously seeking inspiration from the world around him.

    View all posts

Follow Us On

Leave a Comment