MI vs CSK IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में दी जोरदार हार

Published On:
MI vs CSK IPL 2025

MI vs CSK IPL 2025: 23 मार्च 2025 को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल सीरीज का तीसरा मैच संपूर्ण हुआ और इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को काफी रोमांचक तरीके से परास्त किया। यह  मैच दोनों टीमों के लिए किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था। वही साथ ही आईपीएल फैंस के लिए भी यह मैच एक यादगार मैच बन गया जहां चेन्नई सुपर किंग्स जैसी दमदार टीम ने मुंबई इंडियंस की धांसू टीम को काफी आसानी से परास्त किया।

CSK ने बढाई MI की मुश्किलें

बता दें मैच की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती चेन्नई सुपर किंग्स में टॉस जीतने के बावजूद भी पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि यह फैसला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी फायदेमंद भी साबित रहा क्योंकि मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बिल्कुल भी दमदार नहीं थी। शुरुआती बल्लेबाजी में ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना कुछ कमाल किये आउट हो गए।

हालांकि फिर भी टीम के अन्य बैट्समैन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कुछ देर तक पारी संभालने की कोशिश की परंतु चेन्नई सुपर किंग्स की जोरदार फील्डिंग ने मुंबई इंडियंस के खेल को काफी सस्ते में समेट दिया। कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में केवल 155 रन बनाए वह भी पूरे 9 विकेट खोकर।

CSK का दमदार पावरप्ले

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह छोटा सा टारगेट काफी आसान हो गया। हालांकि अब पूरा दारो मदार मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पर निर्भर था जिसका थोड़ा बहुत फायदा मुंबई इंडियंस को मिल सकता था। परंतु चेन्नई सुपर किंग्स ने धीरे-धीरे कमान अपने हाथ में ले ली। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स जब पवेलियन में उतरी तो शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाई क्योंकि राहुल त्रिपाठी जल्दी आउट हो गए। परंतु कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जैसे ही कमान संभाली वैसे ही उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी और केवल 22 गेंद में उन्होंने 50 रन बना लिए।

 बात यहीं पर नहीं रुकी और रचिन रविंद्र ने ऋतुराज के बाद पारी को आगे बढ़ते हुए शानदार बल्लेबाजी की , हालांकि मुंबई इंडियंस ने तब तक ऋतुराज और शिवम दुबे को आउट कर दिया परंतु अब तक चेन्नई सुपर किंग्स एक मजबूत स्थिति में आ गई थी। बाद में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा ने कमान संभाली और चेन्नई सुपर किंग्स को 18.1 ओवर में 4 विकेट से जीत दिलाई।

CSK की यादगार जीत

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए घरेलू मैदान में यह पहली जीत साबित हुई और इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति और ज्यादा मजबूत हो ग। इस मैच में जहां धोनी ने अपनी स्टंपिंग से सबको हैरान कर दिया वहीं मुंबई इंडियन्स के डेब्यूटेंट विग्नेश पुथुर ने भी तीन विकेट लेकर दर्शकों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुल मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ यह मैच आईपीएल के तीसरे मुकाबले का एक शानदार मैच साबित हुआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने हमेशा की तरह अपनी चैंपियनशिप वाली छाप छोड़ी।

Aiuweb.org

Author

  • slide2

    Samay is a versatile author known for his insightful writing and thought-provoking perspectives. With a passion for storytelling, he crafts compelling narratives that resonate with readers across genres. His work often delves into themes of resilience, innovation, and human experience. Beyond writing, Anand enjoys exploring new cultures, engaging in meaningful conversations, and continuously seeking inspiration from the world around him.

    View all posts

Follow Us On

Leave a Comment