CUET UG Exam 2025 Admit Card: परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच आयोजित, जाने एडमिट कार्ड कब होगा जारी |

Published On:
CUET UG Exam 2025 Admit Card

CUET UG Exam 2025 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रत्येक वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट -अंडरग्रैजुएट गठित किया जाता है। वर्ष 2025 के लिए भी यह टेस्ट गठित किया जाने वाला है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और 8 मई 2025 से 1 जून 2025 तक इसकी परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो CUET अंडरग्रैजुएट के अंतर्गत आवेदन पत्र जमा कर चुके हैं वह उम्मींदवार जो अब परीक्षा के इंतजार में है उनके लिए इस लेख में संपूर्ण जानकारी विवरण उपलब्ध है तथा इसे अंत तक पढ़े |

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित की जाने वाली परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को 12वीं के पश्चात अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में उनके प्रदर्शन के आधार पर कॉलेज में सीट आंबटित की जाती हैं। ऐसे में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाने वाली है। ऐसे में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संशोधन प्रक्रिया 24 मार्च से 26 मार्च के बीच आवेदनों में भी पूरी की जा चुकी है।

CUET UG Exam Admit Card 2025

जैसा की हम जानते है CUET UG Exam 2025 की आवेदन प्रकिया पूरी हो चुकी है और इसके साथ ही एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है | जिन उम्मीदवार ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अब एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे है, उनका ये इन्तजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है | CUET UG Exam 2025 एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा | उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है |

Steps to Download CUET UG Exam Admit Card 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: NTA CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, जो cuet.samarth.ac.in है।
  • “साइन इन” पर क्लिक करें: होमपेज पर, “साइन इन” बटन देखें और उस पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें: एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा। अपनी पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: लॉग इन करने के बाद, स्क्रीन पर एडमिट कार्ड लिंक प्रदर्शित होगा। भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
  • परीक्षा शहर की पर्ची देखें: CUET एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, NTA मई 2025 में CUET सूचना पर्ची जारी करेगा, जिसमें परीक्षा शहर आवंटन दिखाया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड सुरक्षित रखें: सुनिश्चित करें कि आप डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की एक प्रति अपने पास रखें क्योंकि परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए इसकी आवश्यकता होगी।

Application Fees for NTA CUET UG Exam 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित की जाने वाले इस कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया है

●        सामान्य वर्ग :1000 रुपये

●        ओबीसी /एनसीएल /ईडब्ल्यूएस: 900 रुपए

●        एससी /एसटी /दिव्यांग/ तृतीय लिंग :₹800

●        भारत से बाहर के केंद्र:  4500 रुपए

बता दे उपरोक्त वर्णित शुल्क अधिकतम तीन विषयों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा यदि छात्र अतिरिक्त विषय की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो शुल्क का निर्धारण इस प्रकार किया गया है ।

●        सामान्य: ₹400 (प्रत्येक अतिरिक्त विषय)

●        ओबीसी /एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस :375 रुपए (प्रत्येक अतिरिक्त विषय)

●        एससी /एसटी/ दिव्यांग/ तृतीय लिंग: 350 रुपए (प्रत्येक अतिरिक्त विषय)

●        भारत से बाहर के केंद्र 1800 (रुपए प्रत्येक अतिरिक्त विषय)

SSC CHSL 2025 Syllabus and Pattern for Tier-1 and Tier-2 Examination

AIIMS Nagpur Guest Faculty Recruitment 2025 Apply Online-Last Date (3rd April) | Check All Details Here !

RRC NCR Prayagraj Apprentice 3rd Merit List DV 2025: Download Admit Card for Document Verification

CUET UG Exam 2025 Registration Process

● नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित की जाने वाली इस कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सबसे पहले छात्रों को cuet.nte.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

CUET OFFICIAL SITE min
CUET UG Exam 2025 Admit Card: परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच आयोजित, जाने एडमिट कार्ड कब होगा जारी | 5

● आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

CUET ug registration min
CUET UG Exam 2025 Admit Card: परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच आयोजित, जाने एडमिट कार्ड कब होगा जारी | 6

● पंजीकरण के बाद छात्रों को आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरना होगा।

● इसके बाद छात्रों को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

 ● शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्रों को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लेना होगा।

बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट भारत और विदेश के 300 केंद्रों में कंप्यूटर मोड में गठित किया जाता है। यह परीक्षा कल 60 मिनट की होती है जिसमें एक दिन में कई सारी शिफ्ट का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा को कुल 13 भाषाओं में गठित किया जाता है ताकि उम्मीदवार अपनी पसंदीदा भाषा में प्रश्न पत्र हल कर सके।

nvcnagpur.net.in

Author

  • slide2

    Samay is a versatile author known for his insightful writing and thought-provoking perspectives. With a passion for storytelling, he crafts compelling narratives that resonate with readers across genres. His work often delves into themes of resilience, innovation, and human experience. Beyond writing, Anand enjoys exploring new cultures, engaging in meaningful conversations, and continuously seeking inspiration from the world around him.

    View all posts

Follow Us On

Leave a Comment