IPL 2025 SRH VS RR: हैदराबाद ने राजस्थान को पटका, ईशान किशन ने खेली शतकीय पारी

Updated On:
srh vs rr(1)

IPL 2025 SRH VS RR: आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (SRH VS RR) को 44 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ताबड़तोड़ 286 रन बनाए। हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 106 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं ईशान के अलावा ट्रेविंस हेड ने भी 67 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की टीम हैदराबाद के 286 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 242 रन ही बना पाई और हार के साथ राजस्थान में अपने अभियान की शुरुआत की है।

सैमसन की पारी काम नहीं आई

SA1

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS RR) के 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ओवर में सिर्फ रन बना सकी। राजस्थान रॉयल्स एक समय जब पूरी तरह धराशाई हो गई तब नियमित कप्तान संजू सैमसन ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मोर्चा संभाला और 66 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं उनका साथ युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दिया जिन्होंने 35 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। इस दौरान 6 छक्के लगाए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

राजस्थान का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

राजस्थान रॉयल्स की 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वह इस मैच में कुछ कमाल करेंगे। लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सकें। वहीं कप्तान रियान पराग भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। रियान पराग सिर्फ दो गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने। जबकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।

जोफ्रा ऑर्चर ने बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान ऱॉयल्स (SRH VS RR) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। ऑर्चर सनराइडर्स के खिलाफ IPL क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जोफ्रा ऑर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 76 रन दिए। उन्होंने भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। मोहित शर्मा ने पिछले IPL 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन लुटाए थे।

गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर का आज का दिन बहुत बुरा रहा है। ऑर्चर ने पारी के 5वें ओवर में अपने स्पेल की शुरुआत की। पहले ओवर से ही ऑर्चर की जमकर कुटाई हुई। पहले ओवर में ही ऑर्चर ने 23 रन लुटा दिए। अपनी घातक गेंदों के लिए दुनिया में फेमस ऑर्चर का जादू इस मैच में नहीं चल सका। कप्तान रियान पराग 11वें ओवर में फिर ऑर्चर को बॉलिंग के लिए ले आएं लेकि इस बार भी ऑर्चर ने 12 रन दिए और अब वह दो ओवर में 35 रन दे चुके थे।

जोफ्रा ऑर्चर जब तीसरा ओवर लेकर आए तब ईशान किशन ने जमकर उनकी क्लास लगाई और ऑर्चन ने इस ओवर में 22 रन लुटाए। ऑर्चर ने अपने आखिरी ओवर में भी 23 रन लुटाए। इसके साथ ही उन्होंने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए।

Author

  • 391735421 18393595783035357 3133524217368193936 n

    दिव्यांशु राव NVCNagpur में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले 6 साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले 4 साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

    View all posts

Follow Us On

Leave a Comment