IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। आईपीएल का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स के ईडेन गार्डन में खेला गया। इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले ही ओवर से आरसीबी की टीम पर दवाब बनाए रखा था। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते उतरी आरसीबी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए महज 16.2 ओवर में केकेआर के 175 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया।
कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी
केकेआर के 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे। विराट कोहली ने शानदार गेंदों 36 पर 59 रन बनाए। वहीं सॉल्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली इस दौरान सॉल्ट ने 9 चौके और दो छक्के लगाए।
रहाणे ने खेली कप्तानी पारी
आरसीबी के युवा कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया, जब ओपनर बल्लेबाज डी कॉक सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। डी कॉक को विकेटकीपर जीतेश शर्मा के हाथों कैच कराकर होश हेजलवुड ने आउट किया। लेकिन इसके बाद केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने पाटीदार के इस फैसले को गलत साबित कर दिया और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों और जमकर आतिशीबाजी की और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
सुनील नरेन ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर शानदार 44 रनों की पारी खेली। नरेन ने इस दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान रहाणे ने भी अपने हाथ जमकर खोले और 31 गेंदों पर 56 रनों की आतिशी पारी खेली। रहाणे ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने भी 30 रनों की अहम पारी खेली।
रिंकू सिंह और रसेल का बल्ला नहीं चला
केकेआर के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बल्ला इस मैच में नहीं चला। रसल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा टीम के आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल रिंकू सिंह भी कुछ कमाल नहीं कर पाएं। रिंकू सिंह 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम को मजबूती देने वाले वेंकटेश अय्यर भी सिर्फ 6 रन बना पाए। कृणाल पांड्या की गेंद पर क्लीन बोल़्ड होकर पवेलियन लौट गए।
आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज कृणाल पांड्या रहें। कृणाल ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके और 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए।