IPL 2025 CSK Vs MI: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में शनिवार को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौंर ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर मुकाबला जीता। आज आईपीएल 2025 में यानी रविवार को डबल हेडर मैच खेला जाएगा है। आज का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। जबकि, दूसरा मैच शाम को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स औैर मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) मैच के लिए क्रिकेट फैंस में खास उत्साह है, क्योंकि दोनों आईपीएल क्रिकेट में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी टीम हैं। दोनों के बीच राइवलरी का फैंस को इंतजार रहता है। दोनों टीमों ने सबसे अधिक बार आईपीएल खिताब पर कब्जा भी किया है।
दोनों टीमें हैं एल-क्लासिको
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) के बीच मैच को एल-क्लासिको (El Clasico of IPL) कहते हैं। आज हम आपको बताएंगे इन दोनों टीमों को ये टर्म क्यों दिया गया है।
चेन्नई ,सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच को एल-क्लासिको (El Clasico of IPL CSK Vs MI) भी कहा जाता है क्योंकि एल क्लासिका वर्ड का यूज इस्तेमाल फुटबॉल टूर्नांमेंट में एफसी बार्सिलोना और रियल मैड्रिड टीमों के लिए किया जाता है। ये दोनों टीमें फुटबॉल की स्पेन की सबसे बड़ी क्लब टीमें हैं। इसलिए इन दोनों टीमों के मुकाबले को एल-क्लासिको का जाता है। इस शब्द का मतलब होता है कि क्लासिक मैच या उत्कृष्ट मैच।
बता दें कि आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दो सफल टीमें रहीं हैं। मुंबई इंडियंस और चन्नई सुपर किंग्स ने 5-5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। जब भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होती हैं तो मैच काफी टक्कर का होता है। क्रिकेट फैंस को दोनों टीमों के बीच मैच काफी पंसद आता है जिसके कारण इन दोनों टीमों को एल-क्लासिको का नाम दिया।
चेन्नई और मुंबई का हेड टू हेड
वहीं अब दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में अब तक 37 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 20 मैचों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है तो वहीं 17 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है।
नए कप्तान के साथ दोनों टीम करेंगी शुरुआत
आज 38वीं बार चेन्नई और मुंबई (CSK Vs MI) की टीमें आमने-समाने होंगी। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। क्योंकि हार्दिक पांड्या पर पिछले आईपीएल सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा हुआ है। सीएसके की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन– ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद और मथीश पथिराना।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा।